लोकसभा चुनाव को सफल बनाने के लिए अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के 4 हजार एक सौ 76 मतदान कर्मियों को दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को निर्वाचन की बारीकियां बताई जाएंगी। उन्होंने बताया कि तीन अप्रैल को सल्ट विधानसभा क्षेत्र और पिंक बूथ में तैनात 376 कार्मिकों को ईवीएम का प्रशिक्षण सोबन सिंह जीना विश्वविद्याालय में दिया जाएगा, जबकि द्वाराहाट विधानसभा में तैनात 328 कार्मिकों को उदयशंकर नाट्य अकादमी फलसीमा में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
Site Admin | अप्रैल 1, 2024 3:38 अपराह्न
उत्तराखंड के अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के मतदान कर्मियों को दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा
