अक्टूबर 18, 2024 5:40 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन

अल्मोड़ा के जिला शिक्षा विभाग द्वारा पीएमश्री राजकीय बालिका इण्टर कालेज में दो दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव में  जिले के 11 विकास खण्ड के विभिन्न स्कूलों से 400 विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। विज्ञान महोत्सव का शुभारम्भ जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डे ने किया।

 

उन्होंने महोत्सव में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया और छात्रों के मॉडलों की सराहना की। श्री पांडे ने कहा कि महोत्सव में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलेगा तथा वे नई तकनीकों और आविष्कारों की दिशा में प्रेरित होंगे।