अल्मोड़ाः कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल जिले में आज रंग भरी खड़ी होली पूरे उल्लास के साथ मनाई जा रही है। जगह-जगह खड़ी होली पर रंगोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं। ढोल झांझर की थाप पर कदम से कदम मिलाकर लोग नृत्य करने के साथ ही होली के गीत गा रहे हैं। गांव-गांव होलयार दल पारंपरिक वेशभूषा में खड़ी होली का गायन कर रहे हैं। काली कुमाऊं की खड़ी होली के नाम से विख्यात चंपावत जिले के गोशनी, बिशुंग, सुई, फोर्ति, विस्ज्युला, अस्सीपट्टी, लोहाघाट, चंपावत आदि स्थानों में महिला व पुरुष एकल व संयुक्त रूप से खड़ी होली मना रहे है। खड़ी होली में जहां भगवान शिव, गणेश की आराधना के गीत गाए जाते हैं वहीं वही राधा कृष्ण प्रेम, महाभारत, रामायण सहित वेदांती होलियों का भी गायन किया जा रहा है। कुमाऊं की इस होली को छलड़ी होली भी कहा जाता है।
Site Admin | मार्च 26, 2024 2:49 अपराह्न
उत्तराखंड के अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल जिले में आज रंग भरी खड़ी होली पूरे उल्लास के साथ खेली जा रही
 
						 
									 
									 
									 
									 
									