मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 1, 2025 2:00 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के अल्मोड़ा के खगमरा कोट वार्ड संख्या 40 के पार्षद पद का पुनर्मतदान कल शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ

 

अल्मोड़ा के खगमरा कोट वार्ड संख्या 40 के पार्षद पद का पुनर्मतदान कल शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ। उपचुनाव में निर्दलीय मधु बिष्ट ने जीत हासिल की। उन्होंने निकतम प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार को 174 मतों से हराया। गौरतलब है कि 23 जनवरी को हुए मतदान में 625 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था।

 

इस बूथ पर 04 दावेदारों ने नामांकन कराया था। लेकिन मतगणना के दौरान उम्मीदवारों के अभिकर्ताओं की ओर से मतदान के संबंध में आपत्ति दर्ज कराई थी। जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वार्ड संख्या 40 का चुनाव रद्द कर दिया गया था।