मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 1, 2024 7:05 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के अल्मोड़ा की जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायतों की बैठकों में जनपदस्तरीय अधिकारियों की उपस्थित अनिवार्य हुई

अल्मोड़ा में आयोजित होने वाली जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायतों की बैठकों में जनपद स्तरीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि जिला स्तरीय अधिकारी जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायतों की बैठकों में हिस्सा नहीं लेते, जिससे जनप्रतिनिधि नाराजगी व्यक्त करते हैं।

 

इससे जनहित के कार्य भी प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो रहे हैं और स्थानीय शिकायतों और समस्याओं का समाधान न होने पर समस्यांए शासन स्तर पर प्रेषित की जाती हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी स्वयं जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायतों की बैठकों में अनिर्वाय रूप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

 

उन्होंने कहा कि बैठक में शामिल न होने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।