उत्तराखंड के अनेक हिस्सों में आज सुबह आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। देहरादून सहित उत्तरकाशी, पौड़ी, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चंपावत में आज बारिश हुई। इस वक्त राज्य के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना हुआ है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टों में राज्य में कहीं-कहीं गरज के साथ तेज बारिश और तूफान की आशंका जताई है। इस बीच, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के उच्च पवतीय क्षेत्रों में बर्फबारी भी हुई है।
Site Admin | मार्च 30, 2024 4:05 अपराह्न
उत्तराखंड के अनेक हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई
