उत्तराखंड के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में कहीं-कहीं बारिश हो रही है, जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी सहित प्रदेश के ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी हुई है। वहीं, मैदानी हिस्सों में भी कल रात विभिन्न स्थानों पर बारिश हुई। कुछ स्थानों पर आंधी के साथ ओलावृष्टि की भी खबर है। बारिश और बर्फबारी से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार कल से राज्य में मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
Site Admin | जनवरी 12, 2025 4:33 अपराह्न
उत्तराखंड के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में कहीं-कहीं बारिश जारी