उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में आमतौर पर बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी और हरिद्वार में आज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अर्लट जारी किया है। विभाग ने कहा है कि अगले बारह घंटों के दौरान इन क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टा की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य के अन्य जिलों में भी आंधी के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
Site Admin | अप्रैल 29, 2024 3:48 अपराह्न
उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अर्लट जारी
 
						 
									 
									 
									 
									 
									