मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है। वहीं, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कोहरा छाया रह सकता है। विभाग के अनुसार 23 जनवरी को भी यही स्थिति बनी रहेगी।