राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में आज दोपहर हल्की धूप खिली रही, जबकि अन्य स्थानों पर बादल छाए रहे। इस बीच, अगले पांच दिनों तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि एक अगस्त तक राज्य के अधिकांश जिलों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली और भारी बारिश होगी। बारिश की चेतावनी को देखते हुए सभी विभागों को आपदा की परिस्थिति से निपटने के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और भारी बारिश के कारण अवरुद्ध सड़कों को खोलने के प्रयास जारी हैं। विभाग ने चारधाम यात्रियों से मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ही यात्रा करने की अपील की है।
Site Admin | जुलाई 28, 2024 6:53 अपराह्न
उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में बारिश के आसारः मौसम विभाग
