सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय आज से उत्तराखंड के देहरादून में दो-दिन के चिंतन शिविर का आयोजन कर रहा है। शिविर का उद्देश्य सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक सशक्तीकरण की बाधाओं को दूर कर एक न्यायपूर्ण और समावेशी समाज का निर्माण करना है।
चिंतन शिविर में सामाजिक न्याय और कल्याणकारी पहलों का संपूर्ण मूल्यांकन करने के लिए देश भर के विशेषज्ञ और हितधारक एकत्र होंगे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य अभिसरण को बढ़ावा देना, केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय में सुधार करना और जमीनी स्तर पर सरकारी सेवाओं की प्रभावी और समावेशी वितरण सुनिश्चित करना है। सम्मेलन की अध्यक्षता केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार करेंगे।