सितम्बर 30, 2024 6:18 अपराह्न

printer

उत्तराखंड: कुमाऊं मंडल के आयुक्त ने आपदा से क्षतिग्रस्त योजनाओं के पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी के निर्देश दिए

कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने आपदा से क्षतिग्रस्त योजनाओं के पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। चंपावत जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने अधिकारियों से आपदा से क्षतिग्रस्त योजनाओं की जानकारी के साथ ही उनके पुनर्निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा में जिन लोगों को नुकसान पहुंचा है, उनके नुकसान की भरपाई की जाए। आयुक्त ने गांव-गांव जाकर पुनर्निर्माण के कार्यों का निरीक्षण करने के बाद क्षतिग्रस्त योजनाओं के प्रस्ताव भी जल्द शासन को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में लगी एजेंसियां यातायात सुव्यवस्थित करने के साथ ही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए। इसके अलावा उन्होंने आपदा से क्षतिग्रस्त विद्यालयों और आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत करने को भी कहा।