उत्तराखंड की एक हजार चार सौ 24 ग्राम पंचायतें टीबी से मुक्त हो गई है। भारत सरकार ने टीबी मुक्त पंचायत गतिविधि के अंतर्गत इन सभी ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश टीबी उन्मूलन की दिशा में अग्रसर है। इस संबंध में लगातार वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके सफल क्रियान्वयन के तहत प्रदेश की एक हजार चार सौ 24 ग्राम पंचायतों के लगभग तीन हजार 200 गांवों को टीबी मुक्त घोषित किया है। उन्होंने बताया कि इन सभी टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों को प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे, जिसके लिए जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस संबंध में सभी जिलों के जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। विभागीय मंत्री ने बताया कि टीबी उन्मूलन के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिये जन सहभागिता अत्यंत आवश्यक है, इसके लिये आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
|
ReplyForward
|