उत्तराखंड की ‘साहसिक खेल‘ पर आधारित झांकी गणतंत्र दिवस परेड-2025 में कर्तव्य पथ पर प्रदर्शित की जाएगी। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि केंद्र सरकार ने इस झांकी का चयन किया है, जिसमें उत्तराखंड के साहसिक खेलों को प्रमुख रूप से दिखाया जाएगा। गणतंत्र दिवस परेड के लिए उत्तराखंड की झांकी का चयन होने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस झांकी में रॉक क्लाइम्बिंग, पैराग्लाइडिंग, बन्जी जम्पिंग, ट्रैकिंग जैसे साहसिक खेलों को प्रदर्शित किया जाएगा। झांकी के डिज़ाइन और संगीत को उत्कृष्ट मानते हुए केंद्र ने इसे अंतिम रूप से स्वीकार किया है।
Site Admin | दिसम्बर 27, 2024 1:40 अपराह्न
उत्तराखंड की ‘‘साहसिक खेल‘‘ पर आधारित झांकी गणतंत्र दिवस परेड-2025 में कर्तव्य पथ पर प्रदर्शित की जाएगी
