उत्तराखंड की सभी सड़कों को तीस अक्टूबर तक गड्डा मुक्त किया जाएगा। मुुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क निर्माण सम्बन्धी कार्यों की टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू कर 30 सितम्बर से निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सड़क निमार्ण के दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क किनारे क्रैश बैरियर के साथ ही पौध रोपण करने को कहा है। सचिवालय में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में श्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड पर्यटन और तीर्थाटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य है। प्रदेश में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में हर साल तेजी से वृद्धि हो रही है। इसके लिए सड़क कनेक्टिविटी का मजबूत होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि सड़कों के विस्तार के लिए तेजी से आगे बढ़ना होगा।
Site Admin | अगस्त 2, 2024 5:48 अपराह्न
उत्तराखंड की सभी सड़कों को तीस अक्टूबर तक किया जाएगा गड्डा मुक्त
