मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड की संस्कृति, अस्मिता और अवधारणा के लिये सरकार गंभीर है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में उत्तराखंड की संस्कृति से खिलवाड़ बर्दास्त नहीं की जाएगी।
उन्होने कहा कि राज्य में सत्यापन अभियान चलाया गया था, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाये हुए है।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बनाने रखने के लिए पुलिस अपना काम कर रही है।