शिक्षा प्रणाली में गुणात्मक सुधार के साथ प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को विद्यार्थी केन्द्रित बनाया जाएगा। इसमें गुणात्मक शिक्षा के साथ नैतिक शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने और स्कूलों से बालिकाओं के ड्रॉप आउट को कम करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए आवासीय छात्रावासों को और अधिक बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही बच्चों के स्कूल बैग का बोझ कम करने और सप्ताह में बस्ता मुक्त दिवस पर विद्यार्थियों को नैतिकता पर आधारित शिक्षा प्रदान करने को कहा गया है। श्री धामी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए राज्य में चलाई जा रही मुख्यमंत्री गौरवशाली भारत भ्रमण योजना का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन किया जाए। इस योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों व उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रतिष्ठित वैज्ञानिक और तकनीकी संस्थानों में भ्रमण कराया जाता है। छात्र शैक्षिक भ्रमण योजना के तहत प्रत्येक विकासखण्ड से 50 मेधावी भारत भ्रमण पर भेजे जायेंगे।
Site Admin | जुलाई 5, 2024 4:47 अपराह्न
उत्तराखंड की शिक्षा प्रणाली में गुणात्मक सुधार के लिए शिक्षा व्यवस्था को विद्यार्थी केन्द्रित बनाया जाएगाः सीएम धामी
