मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 16, 2024 12:51 अपराह्न

printer

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में साइबर नेशन एंड कंप्यूटेशन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित

साइबर नेशन एंड कंप्यूटेशन पर देहरादून के एक निजी कॉलेज में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विशेषज्ञों ने छात्रों से तकनीक की मदद से रक्षा प्रणालियों में नई खोज करने का आह्वान किया। सम्मेलन को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के उपकरण अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के निदेशक डॉ. अजय कुमार ने कहा कि नई तकनीकें युद्ध के मैदान में क्रांतिकारी बदलाव ला रही हैं।

 

यह तकनीकें न केवल खराब मौसम बल्कि पांच किलोमीटर तक दूर खड़े लक्ष्य को खोजने में भी कारगर है। उन्होंने कहा कि जमीन पर होने वाले हमलों के मुकाबले आसमानी हमलों की चुनौतियां अलग होती हैं। इनसे निपटने के लिए इलेक्ट्रो ऑप्टिकल सिस्टम का उपयोग किया जाता है।