अक्टूबर 20, 2024 8:18 अपराह्न

printer

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के विद्यालय आधुनिक सुविधाओं से किए जाएंगे लैस

देहरादून जिले के सरकारी स्कूल भी अब कॉन्वेंट विद्यालय की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से लैस किए जाएंगे। जिला प्रशासन ने दूरस्थ क्षेत्र के अंतिम विद्यालयों तक व्हाइट बोर्ड, एलईडी बल्ब ट्यूब लाइट, फर्नीचर पहुंचाने का निर्णय लिया है।

 

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जिला प्रशासन ने उत्कर्ष प्रोजेक्ट चलाया है। इसके तहत सरकारी विद्यालयों में आवश्यक सामग्री पहुंचाने के लिए दिसंबर महीने की समय सीमा तय की गई है। शिक्षाधिकारी प्रदीप कुमार रावत ने इस संबंध में आज प्रधानाचार्यों की बैठक बुलाई।

 

उन्होंने कहा कि उत्कर्ष कार्यक्रम को धरातल पर उतारने में विद्यालय प्रमुखों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता के लिए प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाईस्कूल, इंटर और उच्च शिक्षा के बीच संवाद होना आवश्यक है।