राजधानी देहरादून की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। अब घंटाघर समेत छह व्यस्त चौराहों से जुलूस, रैली और शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी।
वहीं, राजपुर रोड स्थित गांधी पार्क के बाहर भी धरना-प्रदर्शन प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही सचिवालय, मुख्यमंत्री आवास और राजभवन कूच भी पैसेफिक तिराहे से आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं।