देहरादून का रायवाला मिलिट्री स्टेशन 27 सितंबर से दो अक्टूबर 2024 तक हरिद्वार और ऋषिकेश क्षेत्र में सम्मान की सवारी अभियान द्वारा पूर्व सैनिकों और वीर नारियों से जुड़ने के एक साइकिल अभियान का आयोजन कर रहा है। इस अभियान का उद्देश्य पूर्व सैनिकों और वीर नारियों तक पहुंचना, उनके साथ सम्बधों को मजबूत करना और उनकी चिंताओं को समझना तथा उनके सामने आने वाले कठिनाइयों के समाधान के लिए सहायता प्रदान करना है। कार्यक्रम के दौरान, रायवाला मिलिट्री स्टेशन की एक समर्पित टीम अब तक 150 से अधिक वीर नारियों और पूर्व सैनिकों से जुड़ेगी जिन्होंने वीरता और शौर्य के साथ देश की सेवा की है। ये टीम ऋषिकेश और हरिद्वार के ढालवाला, भुट्टूवाला, श्यामपुर, बीरभद्र और नेपाली फार्म गांवों का व्यक्तिगत दौरा करेगी।
Site Admin | सितम्बर 29, 2024 7:17 अपराह्न
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में चलाया जा रहा सम्मान की सवारी अभियान