राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में आज मौसम साफ रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 36 घंटे के दौरान प्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा, जबकि 17 से 19 सितंबर तक राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश का अनुमान है।
वहीं, राज्य में 12 और 13 सितंबर को हुई भारी बारिश के बाद अवरूद्ध मार्गों को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में अधिकतर अवरूद्ध मार्गों को यातयात के लिए सुचारू कर दिया गया है। चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में यात्रा मार्गों पर आवागमन सुचारू रूप से जारी है।