सितम्बर 15, 2024 4:50 अपराह्न

printer

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए अधिकारियों को निर्देश

देहरादून शहर में पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। देहरादून में जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में रेखीय विभागों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।

 

इस दौरान जिलाधिकारी ने शहर की मुख्य समस्या यातायात और पार्किंग व्यवस्था में सुधार करने की दिशा में संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए।

 

उन्होंने कहा कि जनमानस के सुझाव और जनप्रतिनिधियों की राय के बाद ही इस दिशा में आगे की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन स्थलों पर तत्काल काम शुरू किया जा सकता है उनका प्रस्ताव तैयार किया जाए ताकि शासन को समय पर प्रस्ताव भेजा जा सके। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला