मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 8, 2024 7:01 अपराह्न

printer

उत्तराखंड की राजधानी दून में भिक्षावृत्ति कर रहे बच्चों को रेस्क्यू करने के लिए जिला प्रशासन हर दिन अभियान चलाएगा

देहरादून में भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए जिला प्रशासन आवश्यक कार्यवाही करेगा। इसके लिए हर दिन अभियान चलाकर भिक्षावृति करते और सड़क पर घूमते बच्चों को रेस्क्यू किया जाएगा। इसके लिए समर्पित वाहन की मदद ली जाएगी, जिसकी सहायता से शहर में घूमकर बच्चों को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति में लाया जाएगा।

 

इस काम को कुशलता के साथ पूरा करने के लिए जिले में जल्द ही दो पैट्रोलिंग वाहन शुरू किए जाएंगे। देहरादून के ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिले में भिक्षावृत्ति पर रोकथाम लगाने के लिए अधिकारियों को प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने भिक्षावृति और बाल मजदूरी करते बच्चों को रेस्क्यू कर उन्हें शिक्षित करने और समाज की मुख्य धारा से जोड़ते हुए उनका सर्वांगींण विकास करने को कहा।

 

भिक्षावृति पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को मोबाइल यूनिट बढ़ाने के निर्देश दिए। अभियान को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए 12 होमगार्ड और पीआरडी की तैनाती जिला प्रोबेशन अधिकारी के साथ की जाएगी। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को ऐसे केंद्र का प्रस्ताव बनाने को कहा, जहां शैक्षणिक वातावरण हो और उसके प्रति बच्चे आकर्षित हों।