राजधानी देहरादून की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने उप नगर आयुक्त समेत आठ अधिकारियों के पेट्रोलिंग दल का गठन किया है। ये दल शहर का नियमित निरीक्षण कर दैनिक रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगा। इस बीच, जिलाधिकारी ने कूड़ा उठान कंपनियों को सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए 45 दिन का समय दिया है।
उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर कंपनियों का अनुबंध निरस्त कर दिया जाएगा।
 
									 
						