मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने लोक निर्माण विभाग और ग्रामीण निर्माण विभाग को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़कों और उनके अनुरक्षण के कार्य आवंटन से सम्बन्धित स्पष्ट मानदण्ड निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सड़कों के निर्माण और अनुरक्षण से सम्बन्धित कार्यों का स्पष्ट सीमांकन करने को भी कहा है। साथ ही सड़कों के निर्माण में अपनाई जाने वाली व्यवस्थाओं के तुलनात्मक अध्ययन के लिए भी कहा गया है। देहरादून में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक में श्रीमती रतूड़ी ने ग्रामीण सड़कों की गुणवत्ता, स्थिति और टिकाऊपन में सुधार के लिए बेहतरीन व्यवस्था को अपनाने के निर्देश दिए।
Site Admin | अक्टूबर 10, 2024 6:57 अपराह्न
उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने लोक निर्माण विभाग और ग्रामीण निर्माण विभाग को स्पष्ट मानदण्ड निर्धारित करने के निर्देश दिये