अक्टूबर 10, 2024 6:57 अपराह्न

printer

उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने लोक निर्माण विभाग और ग्रामीण निर्माण विभाग को स्पष्ट मानदण्ड निर्धारित करने के निर्देश दिये

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने लोक निर्माण विभाग और ग्रामीण निर्माण विभाग को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़कों और उनके अनुरक्षण के कार्य आवंटन से सम्बन्धित स्पष्ट मानदण्ड निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सड़कों के निर्माण और अनुरक्षण से सम्बन्धित कार्यों का स्पष्ट सीमांकन करने को भी कहा है। साथ ही सड़कों के निर्माण में अपनाई जाने वाली व्यवस्थाओं के तुलनात्मक अध्ययन के लिए भी कहा गया है। देहरादून में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक में श्रीमती रतूड़ी ने ग्रामीण सड़कों की गुणवत्तास्थिति और टिकाऊपन में सुधार के लिए बेहतरीन व्यवस्था को अपनाने के निर्देश दिए।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला