मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 18, 2024 7:09 अपराह्न

printer

उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी संग्रह केंद्रों की वास्तविक उपयोगिता के सम्बन्ध में रिपोर्ट तलब की

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रदेशभर के सभी संग्रह केंद्रों की वास्तविक उपयोगिता के सम्बन्ध में रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने सभी संग्रह केंद्रों की लोकेशन मैपिंग उनके संचालन की स्थिति और वर्तमान में उनके वास्तविक उपयोग पर एक विस्तृत रिपोर्ट सम्बन्धित विभाग से मांगी है। मुख्य सचिव ने ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना- रीप के तहत सड़क किनारों की सुविधाओं और क्लेक्शन सेन्टर निर्माण की इकाई दरों के संशोधन के प्रस्ताव पर सहमति दी है। उन्होंने कृषि विभाग को पर्वतीय फसलों, दालों तथा मिलेट के प्रमाणित बीजों के उत्पादन में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के प्रोजेक्ट पर अनुमोदन देते हुए रीप के तहत इस क्षेत्र में 400 उद्यमियों को तैयार करने का लक्ष्य समयबद्धता से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने विभिन्न क्षेत्रों में दो हज़ार चार सौ से अधिक उद्यमी तैयार करने के 60 करोड़ रुपए के प्रस्तावों पर भी सहमति दी। मुख्य सचिव ने रीप परियोजना के तहत अधिक से अधिक स्थानीय महिलाओं को घरेलू पशुओं के स्वास्थ्य कर्मियों के रूप में प्रशिक्षित करते हुए दो हजार 400 पशुसखी किट वितरित करने के प्रस्ताव को अनुमोदित करते हुए इस लक्ष्य को समयबद्धता से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।