मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने नई दिल्ली स्थित नवनिर्मित उत्तराखंड निवास का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य सचिव ने उत्तराखंड निवास के शुभारम्भ के संबंध में कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये।
गौरतलब है कि छह नवम्बर को उत्तराखण्ड निवास का शुभारम्भ किया जाना प्रस्तावित हैं।