उत्तराखंड सरकार की महत्वपूर्ण वेब एप्लीकेशन और डेटा की सुरक्षा के लिए नियर डिजास्टर रिकवरी साइट शुरू की गई है। सूचना प्रौद्योगिकी सचिव नितीश झा ने सचिवालय स्थित डेटा सेंटर में इसका शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य डेटा सेंटर की अति महत्वपूर्ण एप्लिकेशन्स और सेवाओं को किसी भी तकनीकी समस्या या आपदा के दौरान बिना किसी रुकावट के सुचारू रूप से संचालित रखना है।
आईटी क्षेत्र में इस पहल को नवाचार का एक उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए श्री झा ने कहा कि यह व्यवस्था भविष्य में किसी भी आपदा या तकनीकी समस्या के दौरान महत्वपूर्ण एप्लिकेशन सेवाओं को कम से कम समय में रिकवर कर पुनर्स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगी।
गौरतलब है कि नियर डिजास्टर रिकवरी साइट में डेटा सेंटर की महत्त्वपूर्ण एप्लिकेशन्स का 6 महीने तक का बैकअप उपलब्ध रहेगा। आईटीडीए ने इस सेटअप को बिना किसी अतिरिक्त लागत के तैयार किया है, जबकि बाजार मे इस प्रकार कि साइट डेवलपमेंट के कार्य की लागत लगभग 20 करोड़ रुपये तक आती है।