मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों को ग्रोथ सेंटर के रूप में विकसित कर उन्हें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जोड़ने के निर्देश दिए हैं। इससे लाभार्थियों को अधिक सेवाएं एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो सकेंगी।
देहरादून में आयोजित सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने कंप्यूटरीकरण से जुड़े कार्यों को शीघ्र पूरा करने और संचालित योजनाओं में नवाचार को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
उन्होंने राज्य की 672 बहुउद्देशीय समितियों और 331 सहकारी बैंक शाखाओं के माध्यम से अल्पकालीन और मध्यकालीन ऋण वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि किसानों, कृषक समूहों और स्वयं सहायता समूहों को लाभ मिल सके।
Site Admin | जुलाई 16, 2025 9:35 पूर्वाह्न
उत्तराखंड की बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों को ग्रोथ सेंटर के रूप में विकसित कर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जोड़ा जाएगा