मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 16, 2025 9:35 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड की बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों को ग्रोथ सेंटर के रूप में विकसित कर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जोड़ा जाएगा

मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों को ग्रोथ सेंटर के रूप में विकसित कर उन्हें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जोड़ने के निर्देश दिए हैं। इससे लाभार्थियों को अधिक सेवाएं एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो सकेंगी।
देहरादून में आयोजित सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने कंप्यूटरीकरण से जुड़े कार्यों को शीघ्र पूरा करने और संचालित योजनाओं में नवाचार को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
उन्होंने राज्य की 672 बहुउद्देशीय समितियों और 331 सहकारी बैंक शाखाओं के माध्यम से अल्पकालीन और मध्यकालीन ऋण वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि किसानों, कृषक समूहों और स्वयं सहायता समूहों को लाभ मिल सके।