मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सशक्त उत्तराखंड 2025 के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 2027 तक राज्य की जीएसडीपी को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सभी विभागों को अल्पकालिक, मध्यकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं के अनुसार तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि, बागवानी, ऊर्जा, पर्यटन और आयुष जैसे क्षेत्रों में रोजगार की अपार संभावनाओं पर ध्यान देने की बात कही।
Site Admin | दिसम्बर 13, 2024 1:28 अपराह्न
उत्तराखंड की जीएसडीपी बढ़ाने के लिए सभी विभागों को अल्पकालिक, मध्यकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं के अनुसार तेजी से कार्य करने के निर्देश
