प्रदेश सरकार ने बताया कि चार हजार नौ सौ साठ सेब काश्तकारों को वर्ष 2023- 24 का बीमा क्लेम भुगतान कर दिया गया है। अबतक 32 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है और शेष प्रक्रिया गतिमान है। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि उत्तरकाशी के सेब उत्पादक काश्तकारों ने 3 फरवरी को उनसे मुलाकात की और बताया कि बीमा कंपनी उनके क्लेम का भुगतान नहीं कर रही है। इस पर बीमा कंपनी को तत्काल भुगतान के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि क्लेम में देरी पर संबंधित बीमा कंपनी के खिलाफ कमेटी गठित कर जांच भी शुरू कर दी गई है।
Site Admin | फ़रवरी 6, 2025 1:17 अपराह्न
उत्तराखंड : किसानों को जारी की गई बीमा भुगतान की राशि
