मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

उत्तराखंड का मॉनसून सत्र 5 सितंबर से होगा शुरू

आगामी पांच सितंबर से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। सत्र को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में पुलिस सहित अन्य विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने विधानसभा सचिवालय और पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र के दौरान बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने और यातायात मार्ग के बदलाव की जानकारी मीडिया के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचाने को कहा। उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान दर्शक दीर्घा के लिए सदस्यों की संस्तुति पर एक प्रवेश पत्र और मंत्रियों की संस्तुति पर अधिकतम दो प्रवेश पत्र जारी करने के  निर्देश दिये। श्रीमती खंडूड़ी ने कहा कि मीडिया को सदन की कार्यवाही के लिए पत्रकार दीर्घा के प्रवेश पत्र, सूचना विभाग जारी करेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों से सत्र शांतिपूर्वक और सुचारु रुप से चलाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की।