उत्तराखंड का मानसून विधानसभा सत्र 21 अगस्त से चमोली जिले के गैरसैंण स्थित विधानसभा भवन में आहूत किया जाएगा। इस संबंध में आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने देहरादून स्थित विधानसभा भवन में मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को मानसून सत्र को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।
Site Admin | अगस्त 6, 2024 9:03 अपराह्न
उत्तराखंड का मानसून विधानसभा सत्र 21 अगस्त से चमोली जिले के गैरसैंण स्थित विधानसभा भवन में आहूत किया जाएगा
