मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 18, 2025 10:17 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड का बजट सत्र आज राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा

 

उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होगा। सत्र की शुरुआत राज्यपाल गुरमीत सिंह के अभिभाषण से होगी। कल हुई विधानसभा कार्य मंत्रणा की बैठक में तय हुआ कि 19 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा और धन्यवाद प्रस्ताव का प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा। इसके बाद विधायी कार्य संपन्न होंगे। 20 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आय-व्यय का बजट पेश किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष समेत सभी दलों के नेताओं से सदन में सहयोग की अपेक्षा की है। विधानसभा सत्र को देखते हुए देहरादून शहर के रूट भी डायवर्ट कर दिए गए हैं। इसके अलावा बोर्ड परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है। विधानसभा और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने ब्रीफिंग में पुलिस कर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।