अक्टूबर 20, 2024 3:12 अपराह्न

printer

उत्तराखंड का आगामी विधानसभा सत्र ई-विधानसभा के रूप में होगा

उत्तराखंड का आगामी विधानसभा सत्र ई-विधानसभा के रूप में होगा। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने विधानसभा डिजीटलीकरण की समीक्षा बैठक में ये जानकारी दी। विधानसभ अध्यक्ष ने बताया कि आगामी सत्र को पूरी तरह से डिजिटल करने की योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है।

 

विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को इस प्रक्रिया की गंभीरता और महत्व पर जोर देते हुए कहा कि, प्रशिक्षण में अधिकारियों को अपना सौ प्रतिशत देना होगा जिससे किसी भी तकनीकी समस्या या नई कार्य प्रणाली को लेकर भविष्य में कोई कठिनाई न आए।

 

उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से न केवल पारदर्शिता और दक्षता आएगी, बल्कि सत्र संबंधी दस्तावेज को एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय भेजने में भी आसानी होगी। साथ ही कर्मचारियों के श्रम और ईंधन की भी बचत होगी।