उत्तराखंड ओलंपिक संघ ने एक जनवरी 2025 को रूद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में हैंडबॉल और वॉलीबॉल के ओपन ट्रायल का आयोजन करने का निर्णय लिया है। यह ट्रायल उन खिलाड़ियों के लिए है जो राज्य खेलों में किसी कारणवश भाग नहीं ले पाए थे। ओपन ट्रायल के जरिए खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। संघ ने यह भी कहा कि ट्रायल में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी और इसके माध्यम से राज्य की सबसे बेहतरीन खेल प्रतिभाओं की पहचान की जाएगी।
Site Admin | दिसम्बर 28, 2024 1:50 अपराह्न
उत्तराखंड ओलंपिक संघ एक जनवरी 2025 को रूद्रपुर में हैंडबॉल और वॉलीबॉल के ओपन ट्रायल आयोजित करेगा
