उत्तराखंड एसटीएफ ने दिल्ली से एक अंतरराज्यीय इनामी लुटेरे सगीर को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली की पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। लुटेरे ने इन राज्यों में 37 लूट की घटनाएं की थी। पुलिस से बचने के लिए लुटेरा दिल्ली में छिपकर रह रहा था। आरोपित उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला है और उस पर लूट, चोरी व हत्या के प्रयास के 38 मुकदमे दर्ज हैं। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि इस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए ऊधमसिंह नगर और मुरादाबाद पुलिस ने 25-25 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की थी।
Site Admin | जून 3, 2024 6:09 अपराह्न
उत्तराखंड एसटीएफ ने दिल्ली से एक अंतरराज्यीय इनामी लुटेरे सगीर को गिरफ्तार किया