केन्द्र ने उत्तराखंड के पौड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग-534 के दुगड्डा से गुमखाल खंड के उन्नयन के लिए 390 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की है। सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि इस परियोजना के तहत 18.1 किलोमीटर लंबे खंड को पक्की शोल्डर वाली दो लेन की सड़क में विकसित किया जाएगा। श्री गडकरी ने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच संपर्क को बेहतर बनाना है। उन्होंने आगे कहा कि इससे लैंसडाउन छावनी क्षेत्र तक बेहतर पहुंच भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह राजमार्ग परियोजना चार धाम तीर्थयात्रा और रक्षा गतिविधियों के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रशासनिक दृष्टि से भी यह राजमार्ग खंड महत्वपूर्ण है।
Site Admin | जनवरी 8, 2026 6:29 पूर्वाह्न
उत्तराखंड: एनएच-534 के दुगड्डा से गुमखाल खंड के उन्नयन को केन्द्र की 390 करोड़ से अधिक की स्वीकृति