पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में आदि कैलाश मार्ग पर अवैध रूप से बाहर के वाहनों को रोकने की सूचना मिलने के बाद एआरटीओ शिवांश कांडपाल ने कल 4 वाहन सीज कर दिए। उन्होंने बताया कि वाहनों को रजिस्ट्रेशन न होने के चलते सीज किया गया है। बिना रजिस्ट्रेशन व कागजों के किसी भी वाहन को छोड़ा नहीं जाएगा। श्री कांडपाल ने बताया कि बाहरी वाहन रोकने की कोई भी घटना सामने नहीं आई। एआरटीओ ने कहा कि आदि कैलाश यात्रा में किसी भी प्रकार की बाधा डाली जाती है व सवारियों को जबरन अपनी गाड़ियों में बैठाया जाता है तो सूचना मिलने पर उस वाहन के रजिस्ट्रेशन और परमिट के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि पिछले दिनों टैक्सी यूनियन ने धारचूला में बाहर की गाड़ियों के आदि कैलाश न जाने देने की घोषणा की थी।
Site Admin | जून 12, 2025 11:41 पूर्वाह्न
उत्तराखंड: एआरटीओ शिवांश कांडपाल ने पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में 4 वाहन सीज किए
