उत्तराखंड में आज सुबह टिहरी जिले में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चारपहिया वाहन के अलकनंदा नदी में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में एक महिला, दो बच्चे और दो पुरुष शामिल हैं। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल श्रीनगर भेज दिया गया है।
Site Admin | अप्रैल 12, 2025 8:12 अपराह्न
उत्तराखंड: ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चारपहिया वाहन के अलकनंदा नदी में गिरने से पांच लोगों की मौत
