उत्त्तरकाशी जिले में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन बड़ी परियोजनाओं का जिलाधिकारी डॉक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट इन दिनों निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने नौगांव ब्लाक के पौंटी पंपिंग पेयजल योजना का निरीक्षण किया। निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराज़गी जताते हुए जिलाधिकारी ने योजना के लंबित कार्य शीघ्र पूरा कर इसे जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 10 करोड़ रुपए से अधिक लागत की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ तय समय से ग्रामीणों को मिलना चाहिए।