मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 9, 2025 9:57 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड: उत्तराकाशी जिले के आपदाग्रस्त धराली-हर्षिल इलाके में राहत और बचाव कार्य जोरों पर

 
उत्तराखंड में उत्तराकाशी जिले के आपदाग्रस्त धराली-हर्षिल इलाके में राहत और बचाव कार्य जोरों पर है। केन्द्र और राज्य सरकार के एजेंसियां लापता लोगों की तलाश करने और बुनियादी सुविधाएं बहाल करने के काम में जुटी हैं।
 
 
 
सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल, पुलिस और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से बचाव अभियान चलाया जा रहा है। अब तक 629 लोगों को बचाया गया है। महाराष्ट्र से आए श्रदालुओं ने इसके लिए राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।
 
 
 
ज़िलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि प्रत्येक पीड़ित परिवाह को फौरी राहत के तौर पर पांच-पांच हजार रूपए की राशि दी गई है। इस बीच, राज्य पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने कल राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया।
 
 
 
उन्होंने बताया कि लापता लोगों की तलाश को प्राथमिकता दी जा रही है। श्री सेठ ने उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी निदेश दिए जो धराली आपदा के बारे में सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना प्रसारित कर रहे हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला