मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 12, 2025 12:11 अपराह्न

printer

उत्तराखंड: उत्तरकाशी जिले के हर्षिल और धराली में लापता लोगों की तलाश के लिये खोजबीन, राहत और बचाव अभियान जारी

 

उत्तरकाशी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र हर्षिल और धराली में लापता लोगों की तलाश के लिये खोजबीन तथा राहत और बचाव अभियान जारी है। रेस्क्यू अभियान में अब तक एक हजार 278 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। मलबे में दबे लोगों की खोज के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, विशेष अधिकारी और 10 भूवैज्ञानिकों की टीम तैनात है। अब तक 43 लापता लोगों में से एक शव बरामद हुआ है। शेष 42 लापता लोगों में सेना के 9 जवान, धराली के 8, आसपास के 5, टिहरी का 1, बिहार के 13 और उत्तर प्रदेश के 6 लोग शामिल हैं। 29 नेपाली मजदूरों में से 5 से संपर्क हो चुका है, बाकी 24 की तलाश जारी है। अन्य राज्यों के लापता लोगों के पते जुटाकर भी खोज की जा रही है।

 

इस बीच, हर्षिल में भागीरथी नदी पर बनी झील से पानी निकालने का काम सिंचाई विभाग और उत्तराखंड जल विद्युत निगम ने शुरू कर दिया है। सड़क बहाली में लिमच्यागाड में बेली ब्रिज का निर्माण पूरा हो चुका है और भारी मशीनें डबरानी तक पहुंच गई हैं। डबरानी-सोनगाड क्षेत्र की सड़क मरम्मत आज शाम तक पूरी होने की उम्मीद है। पैदल मार्ग पर हेल्प पोस्ट, मेडिकल कैंप, एसडीआरएफ और वायरलेस टीम तैनात हैं। खच्चरों से गैस सिलेंडर भेजे जा रहे हैं और जरूरत का सामान ट्रांसशिपमेंट के जरिए पहुंचाया जा रहा है। प्रभावित गांवों में मोबाइल संपर्क उपलब्ध है और आपदा नियंत्रण कक्ष लगातार काम कर रहा है।