मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 10, 2025 9:17 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड: उत्तरकाशी आपदा के बाद बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य जारी, अब तक 1,100 से ज़्यादा लोगों का रेस्क्यू

उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के हर्षिल और धराली क्षेत्रों में हाल में आई आपदा के बाद बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य जारी हैं। उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने सभी संबंधित एजेंसियों को आपसी तालमेल के साथ काम करने और प्रभावित इलाकों को अलग-अलग क्षेत्रों में विभाजित करने का निर्देश दिया है ताकि राहत और बचाव कार्य तेज़ और अधिक कारगर तरीके से सुनिश्चित किए जा सकें। 

 

राहत और बचाव अभियान के लिए एसडीआरएफ के महानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 5 अगस्त को आई विनाशकारी आपदा के बाद से, 1,100 से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है। इनमें से 480 लोगों को कल हर्षिल और नेलांग से निकालकर जॉली ग्रांट, मातली और चिन्यालीसौड़ पहुँचाया गया।

   

इस बीच, हर्षिल घाटी में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। हर्षिल और धराली में डीजल और रसोई गैस की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की गई है, जबकि सड़क मार्ग बाधित होने के कारण खच्चरों  के जरिए खाद्य सामग्री की आपूर्ति की जा रही है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला