उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने नैनीताल जिले के रामनगर में रानीखेत रोड स्थित दुकानों की वन विभाग की ओर से प्रस्तावित ध्वस्तीकरण प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। मुख्य न्यायधीश ऋतु बाहरी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने मामले में यथास्थिति कायम रखने के आदेश दिये हैं। वन विभाग की ओर से दुकानदारों को भेजे गए बेदखली नोटिस पर प्रभागीय वनाधिकारी, रामनगर के समक्ष की जा रही सुनवाई पर भी रोक लगाई है।
Site Admin | अगस्त 17, 2024 3:28 अपराह्न
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने नैनीताल के रामनगर में प्रस्तावित ध्वस्तीकरण प्रक्रिया पर रोक लगाई
