मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 29, 2025 1:33 अपराह्न

printer

उत्तराखंड उच्च न्यायालय में नजूल भूमि फ्री होल्ड को लेकर हुई सुनवाई

 
उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय ने नैनीताल नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को पालिका के उन कर्मचारियों की सूची पेश करने का निर्देश दिया हैं, जिनके नाम नजूल भूमि फ्रीहोल्ड हुई है। मुख्य न्यायाधीश गुहानाथन नरेंद्र और न्यायाधीश आलोक मेहरा की खंडपीठ के समक्ष नैनीताल के मल्लीताल स्थित पौनिसराय फ्री होल्ड नजूल भूमि प्रकरण की सुनवाई हुई।
 
 
 
इस मामले में नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने न्यायालय को बताया कि आरोपी तत्कालीन नजूल क्लर्क के खिलाफ मल्लीताल कोतवाली में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले की अगली सुनवाई तीन सप्ताह बाद होगी।