मार्च 7, 2025 11:33 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने दो सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने के दिए निर्देश

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने देहरादून नगर निगम में निविदा प्रक्रिया में हुई धांधली की जांच अपर महानिदेशक विजिलेंस से करने और दो सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 25 मार्च की तिथि नियत की है। मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंद्र व न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान देहरादून नगर निगम के अधिवक्ता को निर्देश दिया है कि वे उच्च न्यायालय के अब तक के आदेशों में दर्ज विभिन्न टिप्पणियों सहित सभी कागजात 7 मार्च की शाम 4 बजे तक अपर पुलिस महानिदेशक विजिलेंस को सौंपेंगे।