देश में आपातकाल लागू किए जाने की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर कल 25 जून को मुख्यमंत्री आवास में राज्य स्तरीय संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपातकाल के दौरान बंदी बनाए गए लोकतंत्र सेनानियों और दिवंगत सेनानियों के पति या पत्नी को सम्मानित करेंगे। साथ ही, आपातकाल के दौर के अनुभव भी साझा किए जाएंगे।
कार्यक्रम को लेकर गृह विभाग की अपर सचिव निवेदिता कुकरेती की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न जिलों और विभागों को आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तय किया गया है कि राज्य के सभी जिलों में जनसहभागिता के साथ कार्यक्रम होंगे और 50 स्थानों पर आपातकाल से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।