उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर फंसे तीर्थयात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर की मदद से बचाया गया और धारचूला में सेना के हेलीपैड पर ले जाया गया। इस दौरान हेलीकॉप्टर ने धारचूला से चौदह उड़ानें भरीं और बुदी, खेला और सिर्खा से कुल 63 लोगों को सुरक्षित बचाया। बचाए गए लोगों में विभिन्न राज्यों के 46 आदि कैलाश तीर्थयात्री शामिल हैं। इसके अलावा जिले के ऊंचाई वाले गांवों में रहने वाले 17 लोगों को भी हेलीकॉप्टर के माध्यम से धारचूला तक सुरक्षित पहुंचाया गया। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है और ऊंचाई वाले संवेदनशील इलाकों में फंसे स्थानीय लोगों को सुरक्षित बचाया जा रहा है।
गौरतलब है कि 13 सितंबर को भारी बारिश और भूस्खलन के कारण आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालु फंसे हुए थे। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों में प्रभावित यात्रा मार्ग चालू कर दिया जाएगा।